(नवागढ ब्यूरो) संजय महिलांग | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर ,मारो व टेमरी में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया .इस वर्ष की थीम इन साइट को केंद्र मानकर आयोजित किए गए, जिसमें कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य’ अधिकारी बेमेतरा डॉ एस के शर्मा एवं जिला अंधत्व नोडल अधिकारी बेमेतरा तथा बीएमओ डॉ ठाकुर नवागढ के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए .ब्लॉक नोडल अधिकारी मोहित कुमार साहू ने बताया कियह दिवस नेत्र की महत्ता को रेखांकित करता है, सभी उम्र के लोगों के समय-समय पर नेत्र की जांच कराते रहना चाहिए, ताकि दृष्टि दोष नेत्रहीनता से बचा जा सके .लोगों को नेत्रदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरुक एवं प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया नेत्र विभाग बेमेतरा द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान करने की अपील की गई .तीनों कार्यक्रमों में ब्लॉक एजुकेशन ट्रेनिंग ऑफिसर पगारिया और उनका स्टाफ तथा नेत्र सहायक मोहित कुमार साहू ,अजीत कुमार कुर्रे ,सीमा मंडावी ,आशा बरवा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया |

