(वॉच ब्यूरो) जानिसार अख्तर / लखनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माजा में 10 अक्टूबर की शाम लगभग 7:00 बजे घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी ही प्रसूता पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। जिससे प्रसूता महिला की हालत गंभीर हो गई मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम माजा निवासी कपिल कवर ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी 25 वर्षिय प्रसूता पत्नी सहेतरी की बेदम पिटाई कर दी। बाद इसके ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने प्रसूता महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया है।
घरेलू विवाद को लेकर पति ने प्रसूता पत्नी की कर दी बेदम पिटाई, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रिफर
