रायपुर वॉच

पीएल पुनिया की रिपार्ट कोरोना पॉजिटीव्ह, एक सप्ताह के लिए विस अध्यक्ष हुए क्वारेन्टीन

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एक सप्ताह कार्यकर्ताओं एयर समर्थकों से नहीं मिलेंगे। कल काँग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर में किसान विधेयक बिल के विरोध में काँग्रेस द्वारा आयोजित सभा मे उपस्थित रहे थे। सभा मे पुनिया सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहे। सभा के बाद पुनिया, मंत्री डॉ. शिव डहरिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास भोजन में, उनके साथ लगभग 2 घण्टे से अधिक समय रहे । इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों के पालन की अनदेखी भी हुई। अब, कल शाम को पुनिया की कोरोना सैम्पलिंग की रिपोर्ट पॉजि़टिव मिली जिसके बाद पुनिया से मिलने वाले सभी लोगों में हड़कंप मच हुआ है। इधर, स्पीकर डॉ. महंत ने कोरबा क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से दूरभाष से सम्पर्क कर कहा है कि वो एक हफ़्ते के लिए क्वारेन्टीन हो रहे हैं इसलिए किसी से मिल नहीं पाएंगे और लोगों को भी उनसे दूरी बनाए रखना चाहिए। डॉ. महंत ने सभी से कहा है कि किसी भी समस्या एवं कोई बात को लेकर दूरभाष पर चर्चा करेंगे । कोरोना लगातार पैर पसार रहा है इसलिए सावधानी बरतें और कोई भी गंभीर समस्या हो तो मुझसे दूरभाष पर 97520 63030 अवश्य बताएं ताकि उसका निराकरण किया जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *