- लखनपुर थाने में 4 दिनों में थाना प्रभारी सहित पाए गए 21कोरोना संक्रमित
(वॉच ब्यूरो) जानिसार अख्तरल/ खनपुर : कोविड-19 सघन सर्वे अभियान के तहत लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 11 अक्टूबर दिन रविवार को लखनपुर थाना स्टाफ कुन्नी चौकी स्टाफ तथा नगरवासियों ग्रामीणों सहित 58 लोगो का एंटीजन तथा 36 का आरटी पीसीआर मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर के थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक सहित तीन आरक्षको की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन कर दवाई का वितरण करते हुए उपचार शुरू किया गया है। उक्त जानकारी कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि लखनपुर थाने मैं 4 दिनों के भीतर 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।