*सर्व आदिवासी समाज ने आरोपियों को फाँसी व पीड़ित परिवार को एक करोड़ और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाने की मांग*
(केशकाल ब्यूरो) प्रकाश नाग :धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटे ओड़ागांव में आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक अनाचार व आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके चलते अब तक पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं धनोरा के पूर्व थाना प्रभारी रमेश शोरी को भी निलंबित कर दिया गया है। इसी बीच घटना के खुलासे के पांचवे मृतिका युवती के माता-पिता से मुलाकात किया है। साथ ही सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी और युवा प्रभाग, भीम आर्मी के सदस्य भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां आदिवासी समाज ने सरकार से पीड़ित गरीब आदिवासी बालिका को न्याय दिलाने व मुआवजा देने की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने मृतिका के माता पिता, सहेली, चाचा और उसके दोस्तों से घटना के सम्बंध में विशेष चर्चा किया, जहां सभी ने आपबीती बताई और उन सभी को हौसला दिलाते हुए इस प्रकार की घटना ना हो कह कर उक्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सरकार से मांग किया गया है । इस बीच समाज के सभी सदस्यों ने मृतिका को जहां दफनाया थे वहां पहुंचकर पुष्प अर्पण कर आत्मा को शांति हेतु भगवान से विनती किये ।साथ ही आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बंगाराम शोरी ने पीड़ित परिवार से मिल कर उनका हाल जाना तथा शासन प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि ढाई माह तक प्रशासन ने आदिवासी युवती के केस को दबाए रखा है। गरीब आदिवासी युवती को न्याय दिलाने के लिए हम प्रशासन के खिलाफ जाने को भी तैयार हैं, और उन दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हैं। सर्व आदिवासी समाज ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील किया हैं कि मृत युवती को जल्द से जल्द न्याय दिलाते हुए पीड़ित गरीब आदिवासी परिवार को कम से कम 1 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए। पटेल ने कहा सरपंच पति फँसता देख मुझे और गाँव वालो को फसाने की दी धमकी |सर्वआदिवासी समाज ने जब परिवार के प्रत्येक सदस्यों और मृतिका के साथ रहे उसकी सहेली और एक युवक जो घटना का विस्तृत जानकारी जानते किया गया साथ ही ग्राम छोटेओड़ागांव के पटेल रामलाल मंडावी ने समाज के पदाधिकारियो को बतलाया कि सरपंच पति ने धमकी देते हुए कहा कि यदि मैं फसा तो सभी को फसा दूंगा बोलता है और सभी को बदनाम करने की बात कही है जिस पर समाज वालो ने सरपंच पति के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही । इस दौरान संरक्षक सर्व आदिवासी सीआर कोर्राम, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बंगाराम शोरी, अग्रहीत कुमेटी, ब्लाक अध्यक्ष गोंडवाना समाज सोभराय मरकाम, बुधसिंग नेताम, संतुराम शोरी ,संरक्षक सर्व आदिवासी युवा प्रभाग छोटू सलाम , ब्लाक संरक्षक सर्व आदिवासी युवा प्रभाग उत्तम सलाम, ब्लाक सचिव गोंडवाना समाज रामनाथ शोरी, ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग गोपाल बघेल, जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग शिवा नेताम, सर्व आदिवासी युवा प्रभाग सचिव जीवन लाल नाग,इरागाव परगना सचिव कौडों रिसउ कौडों, सदस्य सर्व आदिवासी युवा प्रभाग केशकाल रुद्रप्रताप नाग,सरानंद मरकाम, आकाश सलाम, सलाहकार सर्व आदिवासी युवा प्रभाग केशकाल त्रिलोचन बघेल, काशीराम सलाम सहित समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे ।