* विधायक संतराम नेताम ने परिवार वालों से की फोन पर बात कर कहा न्याय दिलाने कि हरसंभव प्रयास करूँगा
(केशकाल ब्यूरो) प्रकाश नाग | केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना के बड़े ओड़ागांव के आश्रित पारा छोटे ओड़ागांव की युवती के साथ घटित दुखद दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पीड़ित परिवार व गांव वालों से विधायक संतराम नेताम के निर्देश पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की टीम शुक्रवार को छोटे ओड़ागांव पहुंची । कांग्रेसजनों से पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी व्यथा सुनी जिस पर सभी बातों को संज्ञान में लेते विधायक संतराम नेताम के माध्यम से जिला प्रशासन व राज्य सरकार से हर संभव सहायता और न्याय दिलाने की बात कही ।पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दिया और पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । विदित हो कि विधायक सन्तराम नेताम वर्तमान में कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलेट होने के कारण घटना स्थल नही पहुँच पाए हैं । विधायक ने पीड़ित परिवार से मोबाइल फोन के माध्यम से चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया तथा घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटित घटना की निंदा की है । परिवार और आपपास लोगों के बयान अनुसार राज्य सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें जाने वाले प्रतिवेदन के विषय मे विधायक के निज सहायक अमरनाथ राणा ने विस्तृत जानकारी लिया । पीड़ित परिवार से मिलने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव सग़ीर अहमद क़ुरैशी जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, उपाध्यक्ष यूनुस पारेख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री ,गिरधारी लाल सिन्हा , प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव श्रीपाल कटारिया, अरुण अग्निहोत्री ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिलकांत नाग सहित विधायक के निज सहायक अमरनाथ राणा उपस्थित रहे ।