*निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने दिये निर्देश*
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे – कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आठ अक्टूबर 2020 को आयोजित विभागीय समीक्षा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के अंतर्गत गोठानों में चारागाह,सोलर पम्प, शौचालय,वर्मी कम्पोस्ट खाद की स्थिति,टंकी एवं शेड निर्माण की स्थिति का जानकारी लेते हुए, लंबित कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया एवं मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी की स्थिति का जायजा लिया। पंचायतों में लंबित विकास कार्यो सी.सी.रोड,स्कूल, आंगनबाड़ी,पी.डी.एस. की दुकानों की स्थिति का अवलोकन कर उनके निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जर्जर होने की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही करते हुए नवीन भवन स्वीकृत कराने एवं पूर्व में लंबित भवनों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। पंचायतों में स्वीकृत तालाब एवं डबरी की स्थिति की समीक्षा किया गया एवं मछलीपालन किए गए तालाबों की जानकारी लिया। ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने हेतु मैदानी स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी जवाबदेहिता के साथ कार्य करने को कहा। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को अनावश्यक भटकना न पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए सभी तरह के प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक,विकलांग प्रमाण पत्र,पेंशन प्रकरण, जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों को समय-सीमा में जारी करने को कहा। गांवों में पेयजल स्कूल, आंगनबाड़ी,पीडीएस की दुकानें आवश्यकतानुसार उपलब्ध हो इस बात का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् एनीमिक महिला, कुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार गरम भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित जांच हो इसके लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत राज्य कार्यालय से प्राप्त लक्ष्य 25 अक्टूबर 2020 के संबंध में तृतीय किस्त प्राप्त अपूर्ण आवास 197 और द्वितीय किस्त प्राप्त 174 आवासों को छत स्तर तक पूर्ण कराने आवास एवं आधार सीडींग तथा योजनातंर्गत पीडब्ल्यूएल में अपात्र हितग्राहियों को विलोपित के संबंध में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड समन्वयक की समीक्षा किया गया एवं सभी अपूर्ण कार्यो को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जिसमें नरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन,वृक्षारोपण की स्थिति,पेयजल, पी.डी.एस.दुकानों के संचालन एवं उनका निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध कराने, चारागाह,आवर्ती चराई, धान खरीदी होने के पूर्व सभी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण,आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका,राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् रोजगार मूलक कार्यो की समीक्षा,बैंक सखी द्वारा नगद भुगतान,ओडीएफ ग्राम पंचायतों की स्थिति, सामुदायिक शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर एवं जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ,परियोजना अधिकारी,सहायक परियोजना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

