केशकाल ब्यूरो प्रकाश नाग :केशकाल वनमण्डल अंतर्गत कुऍंमारी क्षेत्र में आधादर्जन जलप्रपात है जिन्हें देखने के लिए इन दिनों सैलानियों के तांता लगा हुआ है। इन जलप्रपातो तक जाने वाले रास्ते मे बटराली के समीप वन विभाग केशकाल द्वारा चेकपोस्ट लगा प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को मारी क्षेत्र के 7 ग्राम के लोग सैकड़ो की संख्या में केशकाल गोंडवाना भवन में एकत्रित हुए। वनमण्डल द्वारा वसूले जा रहे शुल्क के विरोध में बस स्टैंड परिसर में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी भी की इसके बाद रैली निकाल कर नगर भ्रमण कर बस स्टैंड में एसडीएम दीनदयाल मण्डावी को ज्ञापन सौंपा। इस विषय पर जानकारी देते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी ने बताया कि ग्राम बटराली से लगभग 16 जलप्रपात जाने का मार्ग है, जहां प्रतिदिन लोगो का आना जाना लगा रहता है। जलप्रपात के सामने समिति द्वारा लिए जा रहे 10 रुपये के शुल्क से किसी भी ग्रामीणों को कोई परेशानी नही किंतु लगातार तानाशाही करते हुए वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर द्वारा मारी इको टूरिज्म के नाम पर बटराली में चेकपोस्ट लगा विगत 3 दिन से प्रति व्यक्ति 50 रुपये लिया जा रहा जिसको लेकर सभी ग्राम के ग्रामीणों ने एक स्वर में इसका खुला विरोध किया। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने ग्रामीणों के साथ केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मण्डावी को ज्ञापन सौंप कर वन विभाग द्वारा कोरोना काल में विगत 15 दिन से विभिन्न कार्यक्रम कर सैकड़ो लोगो को एकत्रित कर ट्रेकिंग सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन का विरोध किया। साथ ही आगामी कार्यक्रम मो निरस्त करने सहित वनमण्डलाधिकारी को हटाने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल केशकाल रामेश्वर उसेण्डी, भूपेश चंद्रकार, भूपेश सिन्हा, नवदीप सोनी, सरपंच रावबेदा, कोलूराम मण्डावी, सगबति मण्डावी, रतिराम कांगे, चैतू पोया कैलाश कुंजाम, सहित मारी, होनहेड क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रत्येक पर्यटकों से ले रहे हैं 50 रु, विरोध में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उतरे सड़क पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

