प्रांतीय वॉच

बीजापुर बीईओ ने मृतक शिक्षक के घर पहूंचकर दी ऐग्रेशिया राशि

Share this

समैय्या पागे/बीजापुर / छ्ग शालेय शिक्षक संघ बीजापुर के निवेदन पर बीजापुर बीईओ जाकिर खान द्दारा शालेय शिक्षक संघ के जिला सचिव कैलाश रामटेके के साथ मृतक शिक्षक संजय कोण्ड्रा के घर पहूंचकर उनकी धर्म श्रीमति गीता कोण्ड्रा को पचास हजार रुपये एग्रेशिया राशि का चेक प्रदाय किया गया साथ दिवंगत के परिवार को ढाँढस देते हुये अपनी संवेदना व्यक्त कर आगे भी कार्यालय मे जो भी कार्य होगा पूरा दिया जायेगा कर अपनी संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर संगठन के पूर्व ब्लाक अघ्यक्ष वा सीएसी लोकेश्वर चौहान भी उपस्थित थे। ज्ञात हो की श्री संजय कोण्ड्रा २००७ मे सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त हुये थे वे वर्तमान मे प्राथमिक शाला बेलसरिया पारा जैतालूर मे पदस्थ थे,पिछले २वर्षों से वे डायलिशिष पर चल रहे थे।आंदोलन के दौरान वे सक्रिय रुप से भाग लेते थे। कोण्ड्रा अपने पीछे धर्मपत्नी सहित दो पुत्रों साईं,वा आकाश को छोड़ गये। शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विजय चापड़ी,सचिव मनोज कावटी,महामंत्री वसीम खान, नरेश चौहान,अरुण सिंह ,सीएसी विजेन्द्र भदौरिया ने अपनी श्रद्दाँजलि अर्पित की है वा साथ ही बीईओ बीजापुर का आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *