प्रांतीय वॉच

जिले में कोरोना के ४७ नये मामलों की पुष्टि,१०५ को मिली छुट्टी

Share this

दिनेश वाजपेयी/बलौदाबाजार/ जिले में कोरोना के ४७ नए मामलों की पहचान की गई है। वहीं १०५ मरीज़ों को कोविड से निजात मिली है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना जांच के ६५७ सैंपल लिए गए। इनमें ४७ पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड में ६ मरीज़, भाटापारा में ६ मरीज़, बिलाईगढ़ में ११ मरीज़, कसडोल में १४ मरीज़, पलारी में ८ मरीज़ और सिमगा में ५ मरीज़ों के रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब ३,७९२ हो गई है। इसमें २,२८८ लोगों का इलाज़ हो चुका है। अपने घरों में पहुंच कर वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब केवल १,४५९ सक्रिय मरीज़ रह गए हैं, जिनका कोविड अस्पताल बलौदाबाजार, कोविड केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।
पटेल/२०/

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *