रवि मुदीराज/राजनांदगांव । कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने तहसीलदार छुरिया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने नाजीर शाखा का निरीक्षण किया और जनवरी 2020 से केश बुक का कार्य लंबित रखने की वजह से क्लर्क के प्रति नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार को कारण बाताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नकल वितरण का कार्य होने पर रसीद रखने को कहा। कलेक्टर ने कानूगो शाखा, भू-अभिलेख शाखा, निर्वाचन शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारियों की सर्विस बुक एन्ट्री करने एवं उनके इंक्रिमेंट की जानकारी भी सर्विस बुक में लिखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मार्डन रिकार्ड रूम का अवलोकन किया और वहां सभी फाईल को व्यवस्थित संधारण करने के निर्देश दिए।
- ← महापौर द्वारा स्टेशन पारा में सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण का भूमिपूजन
- कलेक्टर ने तहसीलदार छुरिया कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण →