रवि मुदीराज/राजनांदगांव । वार्ड विकास की कडी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड नं. 12 स्टेशन पारा मिलन चौक में 10.50 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर गैती चलाकर किया गया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे व पार्षद श्री अरविन्द वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के बाबू दा, मनीष पांडे, इतवारी रगडे, जमाल खान, योगेन्द्र बघेल आदि के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सीमेंट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर,श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग अनुसार रोड का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। आप सबके सहयोग से वार्ड में इसी प्रकार के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। इस अवसर पर निगम का तकनीकि अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
महापौर द्वारा स्टेशन पारा में सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण का भूमिपूजन
