जानिसार अख्तर/ लखनपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम स्तर पर विकास हेतु तमाम तरह से प्रयास रत है,लेकिन कुछ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैये के कारण जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाने प्रावधान है, विभाग सर्वे के अनुसार राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग पूर्ण हो चुका है। लेकिन विभाग के उदासीन के कारण ऐसे भी कई गांव हैं। यहां के ग्रामीण जन आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं। लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम पथरई में आज भी बिजली नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीण लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं। ग्राम पथरई 400 आबादी का गांव है जहां लगभग 100 मकान बनाकर ग्रामीण निवास करते हैं ।यहां आज से 15 वर्ष पूर्व वन ग्राम होने के कारण क्रेडा विभाग के द्वारा लगाया गया, सोलर कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीणों को बिजली की व्यवस्था कराई गई थी। जिससे ग्रामीणों को 24 घंटा बिजली का व्यवस्था बड़े ही मुश्किल से हो पाता था। लेकिन सोलर पैनल पुराना होने के कारण आए दिन खराब रहता है। जिसके कारण रात के 9:00 बजते ही सोलर पैनल दम तोड़ देता है, विदित हो कि जिन जिन घरों में बिजली नहीं लग सका था घरों में उज्जवला योजना के तहत बिजली लगाने का प्रावधान है, लेकिन आज भी गांव में बिजली नहीं लग सका है, इधर ग्रामीणों का कहना है। कि ग्राम सभा व कलेक्टर द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत बिजली की मांग की गई थी ।लेकिन विभाग के उदासीन रवैया के कारण आज तक बिजली नहीं लग सका है। बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का डर बना रहता है। और ऐसा भी है कि सर्पदंश से गांव में कई मौतें भी हो चुकी है ।क्योंकि ग्राम पथरई जंगल के बीच में बसा हुआ गांव हैं । जिसके कारण घर में सांप बिच्छू घूमते रहते हैं ।अंधेरा होने के कारण सर्प दंश के मामले काफी आए हैं ।ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा से तत्काल बिजली लगाए जाने की मांग की है। बिजली नहीं लगने की स्थिति में ग्रामीणों ने आगामी दिनों में बिजली विभाग के खिलाफ जन आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस संबंध में जनपद सदस्य श्रीमती कुंती दास ने कहा कि ग्राम पथरई में बिजली लगाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा ,अधिकारियों से तत्काल बिजली लगाने लगाए जाने की मांग की गई है, अगर विभाग द्वारा बिजली की व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी दिनों में ग्रामीण जन के साथ चक्का जाम हेतु बाध्य रहेंगे।

