तापस सन्याल /भिलाई : 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती पर जे आर डी मिडिल स्कूल दुर्ग द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बापू की याद मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय प्राचार्य महोदया ’डॉक्टर कल्पना द्विवेदी जी उपस्थित थी तथा विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधान पाठक श्री मनहरण साहू आमंत्रित थे।कार्यक्रमका आयोजन जे आर डी दुर्ग मिडिल स्कूलके प्रतिभाशाली शिक्षक अब्दुल आरिफ खान के द्वारा किया गया था जिसमे श्रीमती खोमलता सह संयोजक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ कल्पना द्विवेदी ने गॉधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को जीवन में चरितार्थ करने पर बल दिया आपने बताया कि किस प्रकार गॉधी जी कें बताए रास्तें में चल कर विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है इसके पश्चात मुंगेली से अन्नपूर्णा मैडम ने सरस्वती वदना प्रस्तुत किया तत्पश्चात अब्दुल आरिफ खान जो स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्वरचित गीतों के प्रस्तुति के साथ साथ राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के लिए भी गीतों की रचना करने के अलावा उनका सुमधुर ढंग से प्रस्तुतिकरण के लिए भी प्रसिद्ध है ने बापु के सुप्रसिद्ध भजन वैष्णव जन ते तेने कहिए पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न आर्कषक प्रस्तुतिया जेसे गायन, एकल नृत्य, सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए समूह नृत्य तथा तात्कालिक भाषण भी प्रस्तुत किया गया। कोरोना काल में बच्चों तथा शिक्षकों में विशेष उत्साह देखते ही बनता था सभी के सहयोग से कार्यक्रम लंबा चला सभी बच्चों को पर्याप्त समय दिया गया।। इस कार्यक्रम में छŸाीसगढ के अनेक स्थानो से शिक्षकों एव ंविद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी शिक्षक अब्दुल आरिफ खान के द्वारा समय समय पर बच्चो का भरपूर मनोरंजन किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
जे आर डी मिडिल स्कूल दुर्ग द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बापू की याद में कार्यक्रम का आयोजन

