जैजैपुर : NSUI शाला अध्यक्ष अजय सिंह चंद्रा के नेतृत्व मे केंडल मार्च निकला गाया। जिसमे हाथरस(उत्तरप्रदेश ) में मूलनिवासी समाज की बेटी के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा दरिंदगी पूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया था. जिसकी मौत हो गई थी जिसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने रात्रि में ही अमानवीय तरीके से दाह संस्कार कर दिया। के विरोध में NSUI संघ के द्वारा जैजैपुर में सन्ध्या 6 बजे से 7बजे तक श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर नगर में शांति पूर्ण रूप से कैंडल मार्च पुलिस सुरक्षा के साथ निकाला गया। श्रंद्धाजलि सभा में समस्त कार्यकर्ता काँगेस के पूर्व लोकसभा महासचिव अभिषेक सर्णकार , NSUI शाला कोष अध्यक्ष , धनेश मनहर , संजू चंद्रा ,गोलू चंद्रा, नरेंद्र चंद्रा, डुकेश् साहु , उपास्थि थे
NSUI के कार्यकर्ताओं ने हाथरस कांड के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च

