केशकाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संवेदनशील क्षेत्र कनागांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर
40 लोगों का हुआ कोरोना जांच
प्रकाश नाग/केशकाल: केशकाल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर नियंत्रण हासिल करने के लिए कमर कस लिया है। जिसके लिए इन दिनों सामुदायिक सर्वे के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के तहत जिन लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिख रहे हैं ऐसे लोगों के लिए शिविर लगाकर स्वास्थ्य व कोरोना जांच की जा रही है।
केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 158 टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है जिनके द्वारा पिछले 2 दिनों में लगभग 19 हजार लोग जिन्हें प्राथमिक लक्षण दिख रहे है ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य व कोरोना जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को केशकाल विकासखंड अंतर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम कनागांव में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन व टीम के द्वारा पहुंच कर प्राथमिक लक्षणों वाले 40 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
Attachments area

