देश दुनिया वॉच

हाथरस कांड : यूपी सरकार का SC में हलफनामा, कहा- CBI को जांच सौंपे कोर्ट

Share this

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप केस में आज सुप्रीम सुनवाई का दिन है. हाथरस को लेकर सर्वोच्च अदालत अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इस बीच एसआईटी की जांच चल रही है. एसआईटी की टीम वहां पहुंची हैं, जहां पीड़िता का शव जलाया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि हाथरस के बहाने राज्य में दंगा कराने की साजिश रची गई थी. इस मामले में मथुरा से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हाथरस गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. दंगे कराने के लिए जानबूझकर और सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं. परिवार की सहमति से पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें सरकार ने कहा कि अदालत को हाथरस में लड़की के साथ कथित बलात्कार और हमले की सीबीआई जांच के निर्देश देने चाहिए. यूपी सरकार ने कहा कि हालांकि वो मामले की निष्पक्ष जांच करा सकती है लेकिन “निहित स्वार्थ” निष्पक्ष जांच को पटरी से उतारने के मकसद से प्रयास कर रहे हैं. थोड़ी देर में हाथरस कांड की CBI जांच और केस दिल्ली ट्रांसफर करने को लेकर दायर PIL पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. हाथरस में पीड़िता के परिवार की मांग पर उन्हें सुरक्षा मिल गई है. हाथरस की निर्भया को लेकर इंसाफ की लड़ाई जारी है. इस बीच योगी सरकार ने दावा किया है कि हाथरस के बहाने यूपी में दंगा कराने की साजिश रची जा रही थी. इस मामले में दिल्ली से हाथरस आ रहे 4 संदिग्ध मथुरा से गिरफ्तार हुए हैं. इनका PFI से कनेक्शन है. दंगे की साजिश के तार भी PFI से जुड़ने का शक है. विदेश फंडिंग का भी दावा है. हाथरस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर को ही गृहसचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर दिया था. सात दिन में कमेटी को रिपोर्ट सौंपनी है. ये मियाद कल खत्म हो रही है. आज एसआईटी की टीम उस जगह पहुंची है, जहां पीड़िता को जलाया गया था. जहां तक सीबीआई जांच की बात है तीन अक्टूबर को सीएम योगी ने ट्वीट कर केंद्रीय जांच ब्यूरो से हाथरस केस की जांच कराने का ऐलान किया था. हाथरस की बेटी को इंसाफ कैसे मिलेगा? आज सुप्रीम कोर्ट में इस पर अहम सुनवाई का दिन है. आज सर्वोच्च अदालत में दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई है. एक जनहित याचिका में मामले की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की गई है. अर्जी में मामले की सुनवाई यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की भी मांग की गई है. साथ ही इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करने की मांग की गई है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *