नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 66 लाख 85 हजार 083 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 61 हजार 267 लोग संक्रमित मिले. सोमवार को 884 मरीजों की मौत भी हो गई. यह लगातार तीसरा दिन था जब संक्रमण (ष्टश1द्बस्र-19 ढ्ढठ्ठद्घद्गष्ह्लद्गस्र) से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है. अब तक 1 लाख 3 हजार 569 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 75 हजार 675 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गया है. 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गया है. देश में अभी 9 लाख 19 हजार 023 मरीज (्रष्ह्लद्ब1द्ग ष्टड्डह्यद्ग) ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में यानी 4 सितंबर से 4 अक्टूबर तक देश में 28.77 लाख से ज्यादा नए केस बढ़े. 27.91 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए, जबकि 37 हजार 687 मरीजों की मौत हो गई. इस तरह रिकवर हुए मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते एक्टिव केस यानी ऐसे मरीजों की संख्या जिनका अभी इलाज चल रहा है वो बढऩे की बजाय घटने लगे.1 महीने में ऐसे 88 हजार 566 एक्टिव केस कम हुए हैं.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में सोमवार को 10 हजार 244 लोग संक्रमित मिले और 12 हजार 982 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक 14 लाख 53 हजार 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 2 लाख 52 हजार 277 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 11 लाख 62 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में अब तक कुल 2,92,560 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2,63,938 स्वस्थ हो चुके हैं. सोमवार को संक्रमण से 32 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1947 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं, कुल 5542 लोग संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल 23080 सक्रिय मरीज हैं.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 2,971 नए मामले सामने आए और 4,269 लोग ठीक होकर अपने घर गए. अब तक 4 लाख 17 हजार 437 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें अभी 45 हजार 24 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3 लाख 66 हजार 321 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 6,092 मरीज जान गंवा चुके हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 907 लोग संक्रमित पाए गए. 9 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राज्य में अब तक 1 लाख 88 हजार 858 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 1 लाख 76 हजार 674 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 259 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. अब तक 924 मरीजों की मौत हो चुकी है.
अब तक कितनी टेस्टिंग?
आईसीएमआर के मुताबिक, 5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,89,403 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

