देश दुनिया वॉच

हाथरस की एक और बेटी से रेप

Share this
  • इलाज के दौरान 6 साल के मासूम की दिल्ली में मौत
  • परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली। हाथरस बुलगढ़ी कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि हाथरस की एक और बिटिया के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है. आरोप है कि 6 साल की मासूम के साथ उसके ही मौसेरे भाई ने रेप किया और हालत बिगडऩे पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत बिगड़ता देख उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद दिल्ली से बच्ची का शव लाकर परिजनों ने गांव के बाहर रोड पर रख कर जाम लगा दिया. पीडि़त परिवार ने अलीगढ़ इगलास पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये है. पीडि़त परिवार की कहना है कि मांग पूरी न होने तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. पूरा मामला कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव जातोई क्षेत्र का है. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मृतक बच्ची की मां की मौत 7 महीने पहले हो गई थी. इसके बाद उसकी मौसी उसे अपने यहां ले गई थी. पिता का आरोप है कि 10 दिन पहले मौसी के यहां उसके बेटे ने मासूम के साथ दरिंदगी की. इतना ही नहीं इलाज की जगह उसे बाथरूम में बंद कर दिया गया. घर के बहार खेल रहे बच्चों ने जब मासूम के रोने की आवाज सुनी तो शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से मासूम हो अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालत बिगड़ता देख उसे दिल्ली भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिता की तहरीर पर अलीगढ़ में मौसी और उसके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 376, 120ड्ढ और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 और 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए इगलास थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *