प्रांतीय वॉच

मॉडल गौठान निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही अतिक्रमणकारी तत्व, विकास को बदनाम करने हो रही साजिश: अध्यक्ष राजेश्वर 

Share this
तापस सन्याल/ कुम्हरी : मॉडल गौठान निर्माण और उसमें काबिज़ अतिक्रमण हटाने का मामला अब कलेक्टर से होते हुए मंत्रालय तक पहुँच गया है। स्थानीय शासन प्रशासन भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस मुद्दे को पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत कर रहें है। गौरलतब है कि गौठान निर्माण के लिए वार्ड क्रमांक 12 परसदा में जिस भूभाग का चिन्हांकन किया गया है। वह जमीन पर बीते कई वर्षों से गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है। यही नही लोगों द्वारा उस भूभाग में मकान खलिहान बना कर कृषि से जुड़े कार्य किये जा रहें हैं। ऐसे में अब निर्दलीय पार्षद निश्चय वाजपेयी का कहना है कि इस समय कृषि क्षेत्र में फ़सल कटाई-मिंजाई का दौर है ऐसे में किसानों को (ब्यारा) खलिहान की जरूत होती है इन परिस्थितियों  किसानों का कृषि का साधन छीन लेना यह उचित कार्यवाही नही है। इस विषय पर पिछले दो दिनों से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब यह मामला महज पालिका स्तर पर ना होकर जिला न्यायाधीश से मंत्रालय तक पहुँच गई है। इसी कड़ी में सोमवार को कुम्हारी नागरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और उनकी टीम ने प्रेसवार्ता कर मामले में बातचीत की जिसमें उसने बताया कि कुम्हरी में विकास कार्यों को अवरुद्ध करना बाधा पहुंचाना पालिका के ही कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है उनके द्वारा असामाजिक तौर पर जनता को बरगलाकर उसमें विकासरोधी भावनाओं को विकशित किया जा रहा है यह पहली दफा नही है जब भी कुम्हरी में विकास की बात होती है तब विकास विरोधी पार्षद विकास कार्यों को रुकवाने मनगढ़ंत आरोप शासन प्रशासन पर थोप देते है। शासन प्रशासन को बदनाम करने तरह तरह के मुद्दे निकाले जाते है। ऐसे असामाजिक नेतृत्वकर्ता भोले भाले छत्तीसगढियां लोगो को सिर्फ और सिर्फ अपनी रोटी सेकने अपनी कॉलर चमकने के लिए उपयोग करती है। कॉम्फ्रेन्स में उपाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पार्षद निश्चय वाजपेयी विकास कार्यों को रुकवाने उसमे नुस्ख निकालने भीड़ का उपयोग करती है। इससे पहले भी उनके द्वारा तालाब निर्माण, पानी टंकी निर्माण, पेयजल पेयजलापूर्ति को लेकर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि आज कुम्हारी का विकास बजट 150 करोड़ से भी अधिक है चूंकि यहाँ के जनप्रतिनिधियों को उत्साहित होने चाहिए ना की विरोधाभाष उत्पन्न करे। इसी कड़ी में पार्षद मनहरण यादव ने कहा कि परसदा में विकास कार्यों को रोकना पार्षद निश्चय वाजपेयी का निष्क्रिय पार्षद होना साबित करता है उनकी राजनीति अपनी रोटी सेकने वाली होती है उनके द्वारा कुम्हारी जैसे सवेंदनशील जगह में राईपुरिहा राजनैतिक द्वेष फैलाने का कार्य किया जा रहा है। पार्षद थानेश पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुम्हारी माननीय मुख्यमंत्री का क्षेत्र है यहाँ विकास कभी रुकेगी नही कानून सबके लिए है विकास रोधी तत्वों को बख्शे नही जाएंगे। वहीं पार्षद यूजेन्द्र साहू का कहना है कि मुख्यमंत्री विकास का जीता जागता मॉडल है उनके द्वारा परसदा में हाईस्कूल, गौठान, मणिकांचन केंद्र, राजीव भवन, सहित अनेक करोड़ो के विकास कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। पार्षद सती यादव ने आरोप लगाया कि पार्षद निश्चय वाजपेयी महिलाओं को भड़काने सहित धारा 144 में भीड़ को उकसाने का कार्य किया है ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। जहाँ तक कुम्हारी नगरीय शासन प्रशासन वार्ड क्रमांक 16 व 12 परसदा को एक मॉडल वार्ड सर्व सुविधा युक्त बनाने में लगे हुए है। ऐसे में विकास में बाधा सहन नही किया जाएगा। प्रेसवार्ता में पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर उपाध्यक्ष के रवि कुमार पार्षद मनहरण यादव थानेश पटेल राकेश कुर्रे यूजेन्द्र साहू प्रमोद चंद्राकर प्रमोद राजपूत अम्बिका साहू नीतू रावते शांति टंडन जानकी ध्रुव लाता खैरवार एल्डरमैन पवन अग्रवाल विष्णु देवांगन अशोक साहू ललित राजपूत उत्तम पटेला शीश बंसल उपस्थित हुए एवं प्रेसवार्ता में अपनी बात रखी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *