प्रांतीय वॉच

कलेक्टर के निर्देशन में आयुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Share this
  • फर्नीचर दुकान को मिली मौहलत
  • अवैध कब्जा पर 5000 रु की फ़ाईन भी काटी निगम ने
आशीष जायसवाल / रायगढ़ : जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त एवं टीम ने आज शहर विकास के अंतर्गत अवैध कब्जा धारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की ।ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह ने 1 दिन पहले नगर निगम की टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया था जिसमें यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था एवं अतिक्रमण धारियों से कब्जा मुक्त हेतु निर्देश दिया था ,जिसका पालन करते हुए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं निगम अमला ने ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग व्यवस्था हेतु दुकानदारों से कब्जा मुक्त कराया वही मेडिकल कॉलेज सामने से ऑटो एवं एंबुलेंस को हटाया गया फल वाले सब्जी वाले एवं फुटपाथ में एवं घेरा बनाकर कब्जा करने वालों को भी हटाया गया लोक निर्माण विभाग के सामने फर्नीचर वालों द्वारा सालों से कब्जा कर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग को प्रभावित किया जा रहा था। आयुक्त ने सख्त कार्यवाही करते हुए फ़ाईन एवं कब्जा मुक्त करने हेतु समय देकर समझाइस दिया अन्य दुकानदारों ने लिखित में स्वयं के द्वारा स्थान से कब्जा हटाने स्वीकार किया, दिल्ली बाजार 1 से 2000 एवम दिल्ली बाजार 2 से 2000 तथा रूबी फैंसी से 1000 दुकानदारों से कुल से ₹5000 फाइन भी लिया गया नगर निगम आयुक्त के अनुसार यह कार्यवाही निरंतर पूरे शहर में चलेगी। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि कल कलेक्टर सर के साथ दौरा किया गया था जिन जिन क्षेत्रों में अस्थाई रूप से ठेले गुमटी आदि कब्जे में है आज उनको अपनी टीम के साथ निकल कर उनका बेजा कब्जा हटाया गया है चक्रधर नगर चौक से लेकर हेमू कालानी चौक से निगम परिसर तक जो ओवर ब्रिज के नीचे अस्थाई रूप से बैठे थे विदित हो कि इस बात के लिए कल ही कलेक्टर सर ने निर्देश दिया था की ओवर ब्रिज के नीचे कोई भी अस्थाई दुकान नहीं रहेगी उस स्थल को पार्किंग के लिए उपयोग में लाया जाएगा साथ ही नाले के ऊपर अतिक्रमण किया गया है उसको मार्किंग की गई है एक-दो दिन में उसको भी हटाया जाएगा साथ ही जो अस्थाई रूप से रोड किनारे फल दुकान लगाए गए थे उनको उनके प्रॉपर निश्चित जगह पर भेजने के लिए निर्देशित किया गया है आज की जो कार्यवाही हुई वह कलेक्टर सर के कल की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन से हौसला भी मजबूत हुआ है आने वाले समय में रायगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए यह निश्चित रूप से फर्स्ट स्टेप है इसके बाद भी अन्य मार्गों की कार्यवाही की जाएगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *