प्रांतीय वॉच

ठेठवार यादव समाज ने एक जोड़े का कराया आदर्श विवाह

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : 4 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर छोटे गौठान चिचिरदा में यादव समाज ने एक जोड़े का आदर्श विवाह कराया। इसमें समाज की महिला पुरुषों ने परंपरागत रूप से इस वैवाहिक आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। साथ ही वर वधु को आशीष उपहार देकर विदा किया। इसमें समाज प्रमुखों ने शामिल होकर जिम्मेदारी संभाली।  यह विवाह छबि यादव पिता स्व गुहा यादव ग्राम बरतोरी, जिला बिलासपुर का आदर्श विवाह सरिता यादव पिता तिरिथ यादव ग्राम चिचिरदा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के साथ संपन्न हुआ । श्रीमति सुलोचना यादव पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार के प्रयास से यह आदर्श विवाह लवन अंचल में पहली बार ठेठवार यादव समाज का विवाह समपन्न हुआ। उक्त मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव ने कहा कि इससे समाज को एक नई दिशा मिली है। विवाह में लागतार बढ़ते खर्च को देखते हुए आदर्श विवाह को प्रोत्साहित की जानी चाहिए। श्रीमती यादव का कहना है कि आदर्श विवाह से अनावश्यक खर्च बचेगा और उन राशि का  उपयोग अपने आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करने में कर सकते है। इस मौके पर ठेठवार यादव समाज के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *