राजशेखर नायर/ नगरी : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुई दुष्कर्म की घटना पर प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा इसे छोटी घटना कहे जाने पर युवा मोर्चा अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है छत्तीसगढ़ के मंत्री के उस बयान की जिसमें उन्होंने रेप जैसी घटना को छोटी या बड़ी करार दे दिया था छाबड़ा ने कहा कि दुष्कर्म का कृत्य माफ करने योग्य नहीं है किसी घटना विशेष पर राजनीति नहीं होनी चाहिए अगर कोई मंत्री किसी घटना को छोटी या बड़ी बताती है तो सोच में बदलाव करने की जरूरत है दुष्कर्म की घटना कांग्रेस और भाजपा का विषय नहीं है कोई भी सरकार हो घटना को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस की घटना पर आंदोलन कर रहे हैं तो उन्हें छत्तीसगढ़ की घटना पर भी बोलना चाहिए जबकि उनके ही पार्टी के छत्तीसगढ़ के मंत्री डेहरिया द्वारा दुष्कर्म की घटना को छोटा या बड़ा बताना घोर निंदनीय जिसकी युवा मोर्चा मंडल नगरी घोर निंदा करता है
दुष्कर्म की घटना छोटी या बड़ी नहीं होती: छाबड़ा

