प्रांतीय वॉच

जागरुक सरपंच के बदौलत वितरित हुई किशोरियो को सेनेटरी पेड

Share this
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विशेषकर ग्रामीण परिवेश की अधिकतर किशोरी बालिकाए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होने और लोक लाज के कारण मासिक धर्म के समय सुरक्षित सेनेटरी नेपकिन का उपयोग नहीं करती। जिसके कारण बहुत सारे बीमारियों से शुरूवाती दौर से ही जूझते रहती है।जिसके कारण किशोरी बालिकाओं को सुरक्षित सेनेटरी पैड का उपयोग के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अड़गडी़ के जुझारू, ऊर्जावान,सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के द्वारा अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के180 किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड प्रदान किया गया। इस संबंध में सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि (कोविड-19) कोरोनावायरस के चलते आर्थिक स्थिति से पूरा देश,राज्य जूझ रहा है। जिसके कारण जिस भी परिस्थिति में लोगों का सेवा कर सके। शासन प्रशासन से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सेवा व सहयोग में लगा हुआ है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश लगातार शासन प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। पीरियड के दौरान सफाई का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।सफाई का ख्याल नहीं रखने से इंफेक्शन होने का डर बना रहता है।समय पर पैड चेंज करना जरूरी है। बिना हाथ धोए पैड  चेंज ना करें।डिस्पोज करते समय अच्छे से लपेट कर कूड़ेदान में डालें। सेनेटरी पैड के सही इस्तेमाल करने से होने वाली आंतरिक बीमारियों से बहुत हद तक बचा जा सकता है। सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,उपसरपंच मगलू राम मरकाम,सचिव श्रीमती अनिला नेताम, वार्ड पंच रतिराम बघेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अड़गडी़ जागेश्वरी नागेश, मितानिन प्रशिक्षक श्याम बाई नागेश मितानिन पुष्पा बाई, इंदिरा बाई,सिरमत बाई, विद्या बाई,महेंद्री सहित किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *