- 286 मरीजों का उपचार जारी, 222 बेड रिक्त
सुकमा : कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल और दो कोविड केयर सेन्टर में कुल 508 बेड की व्यवस्था की गई है। सोमवार दोपहर तक की स्थिति में इनमें से 286 बेड पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है व 222 बेड रिक्त है। कोविड केयर हाॅस्पिटल और कोविड केयर सेन्टर्स में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल के अनुसार इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल परिसर के कोविड हाॅस्पिटल में 140 बेड उपलब्ध है। जिनमें 46 मरीज का उपचार चल रहा है और 94 बेड रिक्त है। इसी प्रकार एकलव्य परिसर कोविड केयर सेन्टर में 248 बेड की व्यवस्था की गई हैं। इनमें 136 कोविड वायरस मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि यहां 112 बेड रिक्त है। 120 बेड क्षमता वाले नवा बिहान कोविड केयर सेन्टर में 104 मरीजों को उपचार सुविधा दी जा रही है। नवा बिहान कोविड केयर सेन्टर में 16 बेड रिक्त है।एंटीजेन, आरटीपीसीआर और ट्रूनाट से जिले में कुल 21351 सेम्पल लिया जा चुका है, जिसमें 2098 कोरोना पाॅजीटीव केस मिले हैं। एंटीजेन के 14167 टेस्ट में 1715, आरटीपीसीआर के 6780 टेस्ट में 321 और ट्रूनाट के 404 टेस्ट में 62 कोरोना पाॅजीटीव पाए गए हैं। अब तक जिले में मिले 2098 कोरोना मरीजों में 663 सिविलियन है जबकि 838 सीआरपीएफ, 552 पुलिस जवान और 45 स्वास्थ्य विभाग के कर्मी है। उपलब्ध जानकारी के समय तक होम आईसोलेशन के कुल मरीजों की संख्या 374 था जिनमें से 228 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और 146 कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन में है। कोविड-19 रोकथाम के संबंध में जिले में वार कण्ट्रोल रूम और होम आईसोलेशन कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। वार कण्ट्रोल रूम के लिए सम्पर्क नम्बर 94065-19140, 62619-89444, होम आईसोलेशन कण्ट्रोल रूम के लिए सम्पर्क नम्बर 94255-97875 है। जिले में 13 एंटीजेन जांच केन्द्र हैं। इनमें केरलापाल, बुड़दी, गादीरास, सुकमा, तोंगपाल, पुसपाल, सौतनार, दोरनापाल, कोण्टा, मरईगुड़ा, चिन्तागुफा के अलावा दो मोबाईल टीम सुकमा और कोण्टा शामिल है।