प्रकाश नाग /केशकाल : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, जिसके चलते संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा के द्वारा जारी न्यायालयीन गाइडलाइंस के अनुसार 9 बजे दुकान खोलने व शाम 5 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी केशकाल में जिला प्रशासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन होता दिखाई दिया शाम 7:00 बजे तक भी नगर की अधिकतर दुकानें खुली रही।
केशकाल के दुकानदारों को नही है कोरोना का भय
इसी के साथ जिला प्रशासन द्वारा दुकानों में दूरी की सुरक्षा बनाने के लिए प्रत्येक दुकान के सामने पारदर्शी झिल्ली लगाना व रस्सियों से घेरा बनाए जाने हेतु अनिवार्य रूप से कहा गया था लेकिन आदेश आने के 24 घंटे के बाद भी नगर की किसी दुकान में पारदर्शी झिल्ली व रस्सी से घेराव आदि देखने को नहीं मिला। जिससे साफ जाहिर होता है केशकाल के दुकानदारों को ना तो जिला प्रशासन के नियमों का ख्याल है न ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण का डर है।
नगर पंचायत द्वारा लगातार मुनादी करवाने के बाद भी दुकानदारों पर नहीं हो रहा कोई असर
आश्चर्य की बात तो यह है कि नगर पंचायत द्वारा नगर में लगातार मुनादी करवाने के बाद भी दुकानदारों पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक किसी प्रकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जिसके कारण नियमों का उल्लंघन करने वालों का मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है। यदि नगर वासियों व दुकानदारों के द्वारा इसी प्रकार से नियमों की अवहेलना होती रही तो भविष्य में केशकाल नगर में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने से इनकार नहीं किया जा सकता।