रायपुर वॉच

नगर निगम ने हिंद स्पोर्टिंग मैदान ईदगाह भाठा को पूरी तरह अवैध कब्जा मुक्त करवाया

Share this
  • लगभग 30 प्रभावित परिवारों को बीएसयूपी बोरियाकला के मकानो में व्यवस्थापन दिया गया
  • मैदान से लगभग 10 डम्पर भवन सामग्री, लगभग 35 झोपडियां हटायी गयी

रायपुर : आज नगर निगम रायपुर मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम ने जोन 5 नगर निवेष विभाग के साथ मिलकर रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, महापौर श्री एजाज ढेबर, निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार जोन 5 के तहत आने वाले राजधानी शहर के हिन्द स्पोर्टिंग मैदान ईदगाह भाठा को खेलों, खिलाडियों, खेल प्रेमियों के हित में सघन अभियान चलाकर पूरी तरह अवैध कब्जो से मुक्त करवाया। अभियान निगम अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य एवं जोन 5 के जोन कमिष्नर श्री चंदन शर्मा की अगुवाई में निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता प्रभारी अधिकारी श्री आभास मिश्रा, जोन 5 नगर निवेष प्रभारी अधिकारी श्री पदमाकर श्रीवास की उपस्थिति में मजदूरों, 3 थ्रीडी मषीन, 5 डम्पर की सहायता से चलाया गया। इस दौरान एडिषनल एसपी श्री लखन पटले की विषेष उपस्थिति रही। अभियान रायपुर जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के सहयोग से निर्देषानुसार नगर निगम द्वारा चलाया गया। इस संबंध में निगम जोन 5 के जोन कमिष्नर श्री चंदन शर्मा ने बताया कि कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के आदेषानुसार आज जोन 5 नगर निवेष विभाग की टीम ने निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता टीम सहित जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की टीम के सहयोग से राजधानी के हिन्द स्पोर्टिंग मैदान ईदगाह भाठा को सघन अभियान चलाकर पूरी तरह अवैध कब्जो से मुक्त करवाया। अवैध कब्जाधारियों ने मैदान के क्षेत्र में लगभग 35 की संख्या में अवैध झोपडियां तान रखी थी। जिसमें से कुछ झोपडियां खाली थी एवं बाकी झोपडियों में लोग निवास कर रहे थे। जिन झोपडियों में लोग मैदान क्षेत्र में झोपडी तान कर निवास कर रहे थे, उन झोपडियों को खाली करवाने पर वे लगभग 30 परिवार प्रभावित हुए एवं वे बेघर न होने पाये इस दृष्टि से जिला प्रषासन एवं निगम प्रषासन के आदेषानुसार उन सभी प्रभावित लगभग 30 परिवारों को सामानो सहित निगम के वाहनों की सहायता से बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित बीएसयूपी के रिक्त मकानो में तत्काल व्यवस्थापन देने की कार्यवाही स्थल पर की गई। जोन 5 के जोन कमिष्नर श्री शर्मा ने बताया कि हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में एक कबाडी व्यवसायी ने भी कब्जा जमा रखा था। जिसे तत्काल हटा दिया गया। वहीं मैदान में दूसरी ओर के दुकानदार व्यवसायियों ने लगभग 10 डम्पर मात्रा में ईट, गिट्टी, रेत आदि भवन सामग्रियां डाल रखी थी। जिसे थ्रीडी व डम्पर की सहायता से तत्काल जप्त किया गया। पूरे मैदान को पूरी तरह कब्जा मुक्त किया गया। जोन 5 कमिष्नर श्री शर्मा ने बताया कि कुछ लोग सामने रहने के बाद झोपडी तानकर मैदान में कब्जा बना कर रखते थे । उनके कब्जे हटाये गये किंतु चूंकि उनका सामने ही घर था इसलिए उन्हें व्यवस्थापन नहीं दिया गया। उन अवैध कब्जाधारियों को हटाने की कार्यवाही की गई। पूरी तरह कब्जा हटाकर मैदान को जिला प्रषासन एवं नगर निगम प्रषासन के निर्देषानुसार शीघ्र सुरक्षित करने प्रषासनिक तौर पर आवष्यक कार्यवाही की जायेगी। वहीं अब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से शीघ्र योजना बनाकर वहां राज्य शासन एवं नगर निगम प्रषासन के निर्देषानुसार खेलो के कल्याण हेतु खिलाडियों व खेल प्रेमियों के हितार्थ शीघ्र भव्य स्टेडियम बनाने का मार्ग प्रषस्त हो गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *