तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : गृह व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को परिवार समेत डोंगरगढ़ पहुँचे और मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शाम 4 बजे दुर्ग से डोंगरगढ़ पहुँचे और रोप-वे से ऊपर मंदिर पहुँचे। मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश को कोरोना मुक्त करने व खुशहाली की कामना की।दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री साहू ने कहा कि यूपी के हाथरस में हुई घटना निंदनीय है। घटना के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है। पुलिस ने भी अमानवीय कार्य करके पीड़ितों के साथ अन्याय किया। हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जब पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तो उन्हें बर्बरता के साथ पुलिस ने रोक दिया। ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिसिंग के काफी बदलाव किए जा रहे है। जनता के बीच पुलिस का भय खत्म करने के लिए भी काम कर रहे हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक भुनेश्वर बघेल, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक दलेश्वर साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, संध्या देशपांडे, रिम्मी भाटिया, नारायण अग्रवाल, नवनीत तिवारी, रघुवर अग्रवाल, अशोक साहू मौजूद रहे।
डोंगरगढ़-गृहमंत्री ताम्रध्वज ने परिवार समेत बम्लेश्वरी देवी का किया दर्शन
