प्रांतीय वॉच

कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भिड़े, हुई मारपीट और गाली-गलौज, जमकर हुआ हंगामा

Share this
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर में कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान मारपीट, गाली-गलौज और हंगामा जमकर हुआ. मौके पर मौजूद प्रशासन, पुलिस की टीम ने मामले को संभाला. अधिकारियों ने जांच की बात कही है. दरअसल, हाथरस कांड को लेकर आज जांजगीर में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की नेता और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे. मौन प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रारंभ कर दी, अपशब्द भी कहे गए.  जिसके बाद माहौल गरमा गया. आपत्ति दर्ज कराने के बाद दोनों संगठन के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट, गाली-गलौज और हंगामा देखने को मिला.  पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को अलग किया और समझाइश देकर रवाना किया. इस घटना के बाद फिलहाल जांजगीर में माहौल गरमाया हुआ है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *