- ग्राम कोरजा में चली थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया गया
जानिसार अख्तर/ सरगुजा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस समय लखनपुर पुलिस के द्वारा आम ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए चलित थाना लगाया जा रहा है जिसमें विगत कुछ दिन पूर्व ग्राम लटोरी में चलीत थाना प्रारंभ किया गया था जिसमें मुख्य रुप से एस डी ओ चंचल तिवारी, थाना प्रभारी मनोज प्रजापति पुलिस अमला उपस्थित थे उसी तारतम्य 4 अक्टूबर को ग्राम कोरजा में दिन रविवार को चलीत थाना लगाया गया जहां थाना प्रभारी मनोज प्रजापति के द्वारा आसपास के लगे ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम वासी काफी संख्या में उपस्थित हुए जहां जमीन सम्बंधी आवेदन आये तत्काल त्वरित निपटारा भी किया गया मुख्य रूप से चलीत थाना के आयोजन में आम ग्रामीणों को क्षेत्र में पुलिस के साथ अच्छे संबंध में बल देते हुए कानून की भी विस्तार पूर्वक जानकारी हम ग्रामीणों को बताई गई तथा साइबर क्राइम ,नशाबंदी शराब बन्दी महिला उत्पीड़न बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ महिलाओं के सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर प्रमुखता से थाना प्रभारी सहित सहायक उप निरीक्षकों के द्वारा आम ग्रामीणों को जानकारी दी। चलीत थाना लगने से आम ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त था जिससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच एक अच्छा संबंध स्थापित हो पाए।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट बॉल की सामग्री भी वितरण की गई इस दौरान आसपास के ग्रामों के सरपंच भी उपस्थित थे।
इस चलीत थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनोज प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा प्रधान आरक्षक दिलबोधनसिंहपोर्ते ,इंद्रदेव भगत, आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,अजय शर्मा ,रविंद्र साहू, अतुल शर्मा ,उपस्थित थे।