राजकुमार साह/ जांजगीर-चाम्पा : सारागांव थाना क्षेत्र के लखाली गांव में घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया, जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया. खोजबीन करते डॉग गांव के तालाब तक पहुंचा. फिलहाल, चोरों का पता नहीं चला है. पुलिस ने चोरी की छोटी घटना होना बताया है. हालांकि, घर मालिक शाम को पहुंचेंगे, उनके आने के बाद पता चलेगा कि आखिर क्या-क्या चोरी हुई है ? दरअसल, लखाली गांव में दुर्गाशरण चन्द्रा और देवचरण चन्द्रा का घर है. वे बाहर रहते हैं. काफी वक्त से घर सूना है. यहां चोरी करने घर का ताला तोड़कर चोर घुस गए. सारागांव थाना प्रभारी डेरहाराम टण्डन ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. घर के मालिक ने शाम को आने की बात कही है. इसके बाद उनके बताए अनुसार चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. अभी कुछ रकम, पायल और दूसरी चीजों की चोरी की जानकारी प्रारम्भिक तौर पर सामने आई है. घर के मालिक के बताने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरवाजे का ताला तोड़कर घर में चोरी, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची, तफ्तीश कर रही पुलिस
