तापस सन्याल /भिलाई : सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनाम संदेश गुरु राउटी यात्रा जगत गुरु रूद्र कुमार गुरु गद्दी नशीन गिरौदपुरी धाम के अगुवाई में एक बार फिर सतनामी समाज एकजुट होने के लिए सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से सामाजिक एकता प्रदर्शित करेगी प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी ने बताया कि सतनाम संदेश यात्रा का यह दूसरा चरण है समाज के युवा इस यात्रा से उत्साहित है सतनामी समाज जिंदाबाद के नारा छत्तीसगढ़ में गूंजेगा इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी जिला के लोगो को आमन्त्रित किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क अनिवार्य रूप से धारण करना होगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता सत गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन जन तक प्रचार प्रसार करना विधान सभा भवन का नाम मिनी माता जी के नाम से यथा वत रखने हेतु आवाज़ बुलंद करना सामाजिक समता स्थापित करना है इस यात्रा की शुरुवात सतनाम सदन गुरु निवास फाफाडीह रायपुर से प्रारम्भ होगी एवं डोंगर गढ़ में समापन होगी गुरु प्रवक्ता डॉक्टर एम के कौशल प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त सांग , कोर कमिटी सदस्य उमा प्रसाद जोशी इस कार्यक्रम की रूट मैप तैयार कर रहे है बहुत जल्द इसका भी प्रसारण किया जावेगा इस कार्यक्रम में मानव समाज के समस्त संत महंत गण मान्य नागरिकों को भाग लेने की अपील की जा रही है इस कार्यक्रम में आप सादर आमन्त्रित है
11 अक्टूबर को रायपुर से डोंगरगढ़ तक निकलेगी सतनाम संदेश यात्रा
