संजय महिलांग /नवागढ़: आबकारी और पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते नगर के चौक चौराहो में अवैध शराब और गांजे की बिक्री खुलेआम हो रही है। इसके बाद भी पुलिस और आबकारी अमला गांजे और अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्द चुप्पी साधे बैठा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।बताया जाता है कि गांजा और शराब की अवैध बिक्री के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन दिनों नगर के चौक चौराहो में खुलेआम अवैध शराब और गाजे की बिक्री होने लगी है। यहां सार्वजनिक स्थानों पर गाजा और शराब का सेवन करने वालों के विरूद्द भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से नागरिकों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते नगर का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि गांजा और शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन को न हो।लेकिन अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहे है। वही यहां सरकारी शराब दुकान से ही सांठ गांठ कर कई लोग ऊंची कीमत वसूल कर अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है। नवागढ़ के पास मुरकुटा, झाल, समेसर में खुले आम शराब बिक रहा है वहीं कई को चाहिए तो गांव से भी महुआ शराब लाकर नगर में बिक्री कर रहे हैं । लेकिन ऐसे लोगों की पुलिस और आबकारी अमला को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम की कोई पहल नहीं की जा रही है।कचरे के ढेर में रखते हैं अवैध शराब जानकार सूत्रों का कहना है कि अवैध शराब और गांजा की बिक्री करने वालों ने कचरे के ढेर में शराब के पौव्वे और गांजे की पुड़िया छिपा कर रखे जा रहे हैं। उसके बाद अवैध शराब और गांजा की दूर बैठ कर रखवाली की जाती है। गांजा और शराब के खरीददारों को इन अवैध ठिकानों का भलीभांति पता होता है। लेकिन पुलिस और आबकारी अमला ऐसे ठिकानों को देख कर भी चुप्पी साध ले रहा है। जिसके चलते नगर में गांजे और अवैध शराब बिक्री का इस तरह जगह जगह खेल हो रहा है। अवैध शराब की बिक्री पर नहीं हो पा रहा है नियंत्रणएक वही कोचियो के द्वारा बंद के दौरान भी निर्धारित दर से कहीं ज्यादा दर पर शराब बेची जाती है इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री भी जोरों पर है। अवैध शराब का कारोबार इन दिनों नगर के वार्डो में जमकर चल रहा है। जिसका भरपूर फायदा इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोग उठा रहे हैं। जहां पर गली मोहलो में निर्धारित दर से अधिक दाम पर शराब बिक रही हैं। हालांकि इन सब पर कभी-कभी पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई महज खानापूर्ति निभाते हुए नजर आ रही है।
गांजा–शराब की अवैध बिक्री रोक नहीं पा रही पुलिस और आबकारी विभाग, गांजा और अवैध शराब की खुलेआम हो रही बिक्री
