प्रांतीय वॉच

नगर निगम ने बनाई ग्रामीण वार्डों के लिये विकास योजना,किया फील्ड विजिट

Share this
  • ग्रामीण वार्ड नगर निगम के सौतेले भाई नहीं है-आयुक्त
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त एवं निगम की टीम का आज सायकल विजिट दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड में सघन निरीक्षण करते हुए पार्षदों से समस्याएं सुनी एवं उसे सूचीबद्ध करते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं निगम के ई ई अजीत तिग्गा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडे वाहन विभाग के रमेश ताती सफाई दरोगा अरविंद त्रिवेदी साइकिल से विजिट करने नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र वार्ड क्रमांक 43 गोरखा 44 पतरापाली 45भगवानपुर में जाकर सघन निरीक्षण किए सर्वप्रथम वार्ड पर निगम के सुपरवाइजर सफाई कर्मी स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति देखते हुए हाजिरी ली गई, एवं उन्हें समय का ध्यान रखते हुए सफाई इमानदारी पूर्वक करने निर्देश दिया। जैसा कि वार्ड वासियों कि हमेशा से यह शिकायत रही कि ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड होने के कारण यहां पर्याप्त सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती और सौतेला व्यवहार किया जाता है इस बात को संज्ञान में लेकर निगमायुक्त लगातार शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र पर भी फोकस करते रहे हैं वार्ड पार्षदों ने भी इस बात को स्वीकार की कि आयुक्त महोदय के ज्वाइन करने के बाद तीन बार निरीक्षण किया जा  चुका जिससे सफाई कर्मियों की मांग और सफाई व्यवस्थाओं का लाभ भी मिल चुका है, इस बार आयुक्त ने वार्ड के अन्य मूलभूत समस्याओं को पार्षदों से जानकारी लेकर सूचीबद्ध करा  क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिदार को प्रस्तुत कर पूरा कराने आश्वासन दिया, ताकि विधायक मद निगम मद एवं पार्षद से पूर्ण कराया जा सके।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 43 44 45 में गए थे, और देखने में आया है कि शहर से दूर होने के कारण एवम  ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण हमेशा उपेक्षित रहते हैं जबकि यह जिंदल के गोद ग्राम हैं फिर भी जिंदल द्वारा इनका व्यवस्थित क्रियान्वयन और देखभाल नहीं किया जा रहा है इस बात को लेकर निगम हमेशा सतर्क रहा है किन्तु ग्रामीण वार्ड नगर निगम के शौतेले भाई नही बल्कि उनके लिये हमारी जिम्मेदारी प्रथम प्राथमिकता पर है,उसे संवारने के लिये हम जान लगा देंगे।
आज के साइकिल विजिट में ग्रामीण वार्डो पर फोकस किया गया और यहां पर जो बहुप्रतीक्षित मांग थी उन को सूचीबद्ध किया गया और उस क्षेत्र के विधायक श्री चक्रधर सिदार जी से निवेदन किया जाएगा कि विधायक मद से विकास कार्य कराएं तथा जो बच जाएंगे उसे निगम मद और मरम्मत संधारण तथा पार्षद मद से कराए जाएंगे वार्डों में सुपरवाइजर स्वच्छता दीदी की हाजिरी ली गई देखने में आया कुछ अनुपस्थित थे उनके लिए भी कार्यवाही करेंगे साथ ही एक बड़ा रोचक अनुभव रहा ग्रामीण क्षेत्रों में उनके साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को जानकर,आगे उनका निराकरण करेंगे नगर निगम यह आश्वासन देता है वार्ड क्रमांक 44 पतरापाली के पार्षद रूपचंद पटेल ने बताया कि आयुक्त सर एवं नगर निगम की टीम साइकिल में पहुंचे थे साथ में मैंने भी अपनी सायकल से वार्ड के प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर समस्याओं को देखा और बताया, निगम कर्मियों से उपस्थिति की जानकारी भी ली गई श्मशान घाट रोड तालाब सौंदर्यीकरण स्कूल मैदान पर फर्श एवं तीन नाली निर्माण की समस्या को सूचीबद्ध करके दिया गया है एवं निगम के ई ई तिग्गा को जल्द कराने आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया।
वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर के पार्षद नारायण पटेल ने बताया की आज नगर निगम आयुक्त एवं टीम ने साइकिल से निरीक्षण किया मैं भी उनके साथ पूरे वार्ड में साइकिल पर साथ रहा,अच्छा अनुभव रहा बहुत दिनों बाद गांव में साइकिल चलाया तो बचपन की याद भी ताजा हो गई वहीं वार्ड की समस्या जैसे सीसी रोड कांजी हाउस जो निगम की संपत्ति है उसे घेराव करना सामुदायिक भवन में कामकाजी महिलाएं आकर बैठ सकती हैं की जानकारी दिया। उनका आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा वहीं आयुक्त सर का ग्रामीण क्षेत्र के प्रति रुझान से ही पता चलता है कि वे ग्रामीण क्षेत्र के लिये प्रयासरत है।वे कई बार यहां चुके और समस्याओं का निराकरण किये,साइकिल से निरीक्षण करना बहुत अच्छी पहल है काम के साथ हेल्थ भी फिट हो रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *