चंदौली: शाम को शौच के लिए निकली युवती मौका देखकर भाग गईचाची के साथ गई थी शौच के लिए, पकडऩे में नाकाम रहीपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में तालाब से एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किशोरी शुक्रवार की शाम से घर से गायब थी. परिजनों के अनुसार मां की डांट से नाराज होकर किशोरी घर से भाग गई थी. उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मामला चंदौली जिले के बसिला गांव का है. यहां की रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी शुक्रवार की शाम अपनी चाची के साथ शौच के लिए घर से बाहर गई थी. उसी दौरान वो मौका देखकर भाग गई. बताया जाता है कि चाची ने उसे दौड़कर पकडऩे की भी कोशिश की, लेकिन किशोरी पकड़ में नहीं आ पाई.बताया जाता है कि यह किशोरी शुक्रवार को दिन में मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी. उसी दौरान उसकी मां ने फोन पर बात करने से मना किया और काफी डांटा फटकारा. साथ ही उसकी पिटाई भी कर दी.मां की डांट फटकार और पिटाई से किशोरी काफी क्षुब्ध थी. शाम के वक्त यह किशोरी अपनी चाची के साथ शौच के लिए गांव से बाहर गई और उसी दौरान चाची को छोड़कर गांव के बाहर की तरफ भाग गई. किशोरी की चाची ने पीछा कर किशोरी को पकडऩा चाहा. लेकिन वह उसकी पकड़ में नहीं आई.घर आकर किशोरी की चाची ने यह बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने पूरी रात किशोरी को खोजने का प्रयास किया. लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो थक हार कर शनिवार की सुबह परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की सूचना चंदौली कोतवाली पुलिस को दी।
मां ने फोन से बात करने किया मना और डांटा तो घर से भाग गई थी लड़की, दूसरे दिन तालाब में मिला शव
