- थाना प्रभारी,एसआई, एएसआई व आरक्षक सहित अबतक कुल 20 पुलिस कर्मी पॉजिटिव
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। जिसके कारण लगातार कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे है। इसी क्रम में रविवार को जांच के पश्चात केशकाल थाना प्रभारी समेत कुल 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिसके चलते अब तक केशकाल थाना के कुल 20 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केशकाल थाना प्रभारी समेत स्टाफ के 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। जिसके कारण थाना सील करवा कर थाना परिसर के बाहर टेंट लगाकर अस्थायी थाना बनाया गया था तथा उप निरीक्षक आर. पी. सिन्हा को थाना का प्रभार दिया गया था। वहीं रविवार को जांच के दौरान थाना प्रभारी समेत कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ केशकाल थाना परिसर में अब तक कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। कई ऐसी भी पुलिस कर्मी जिनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण के चपेट में है ।

