आफताब आलम/ बलरामपुर : गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने सामुदायिक वन संसाधन एवं वनाधिकार पत्र का वितरण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम वासियों को वन संसाधन अधिकार पत्र देते हुए उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दी। वन संसाधन का अधिकार मिलने से ग्रामीण स्थानीय स्तर पर योजना तैयार कर कार्य कर सकते हैं। वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वनमण्डल बलरामपुर में 107 सामुदायिक वन संसाधन तथा 91 सामुदायिक वन अधिकार पत्र तैयार किये गये हैं। गांधी जयंती के अवसर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा 5 वन प्रबंधन समितियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। सामुदायिक वन पट्टा निस्तार एवं चारागाह के प्रयोजन हेतु प्रदान किया गया है। सामुदायिक पट्टा मिलने पर ग्रामीणों ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गयी है। वन अधिकार मिलने से स्थानीय स्तर पर योजना तैयार कर कार्य करने में आसानी होगी। कलेक्टर ने वन अधिकार में प्राप्त भूमि का उचित रख-रखाव करने के निर्देश दिये तथा वन संसाधनों की रक्षा करने की अपील भी की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री एस.एल.वर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित, ग्रामीणों ने जताई खुशी
