- नगर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा है कूडे का ढेर
राजशेखर नायर / नगरी : गांधी जयंती के अवसर पर नगर को स्वच्छ रखने का प्रण लिया गई। गांधी बाल उद्यान की साफ सफाई भी की गई। पर नगर के प्रवेश द्वार पर लगे कूड़े के अंबार को अनदेखा किया गया। कूड़े के अंबार से उठती हुई असहनीय बदबू से वहा से गुजर रहे राहगीरों को नाक पर रुमाल रखने को मजबूर होना पड़ता है। नगर के प्रवेश पर फैली इस गंदगी का जिम्मेदार, नगर पंचायत के अधिकारी है । सिहावा मार्ग से जब आप नगरी में प्रवेश करेंगे तो बड़ा सा स्वागत द्वार, आपका स्वागत करता है। व द्वार को जैसा ही आप पार करके, आगे बढ़ेंगे, कूड़े के ढेर व ढेर से उठती हुई असहनीय बदबू नाक में रुमाल रखने को मजबूर कर देगा। नगर की छवि को बिगाड़ती हुई यह कूड़े का ढेर, नगर पंचायत नगरी के सफाई कर्मियों की देन है। रोज सुबह नपा के सफाई कर्मी नगर के सारे कचरे को उठाकर यहां फोंक जाते हैं। साथ ही पास मौजूद तलाब को भी कूड़े से भरा जा रहा है। वार्डवासीयों के शिकायतों के बावजुद नगर प्रशासन के अधिकारी इस कचरे के ढेर की सफाई की ओर ध्यान नहीं देते ।