आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में हाथरस(उत्तरप्रदेश ) में मूलनिवासी समाज की बेटी के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा दरिंदगी पूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया था. जिसकी मौत हो गई थी जिसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने रात्रि में ही अमानवीय तरीके से दाह संस्कार कर दिया के विरोध में अजाक्स संघ के द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में संध्या 6 बजे से 7 बजे तक श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर नगर में शांति पूर्ण रूप से कैंडल मार्च पुलिस सुरक्षा के साथ निकाला गया। श्रंद्धाजलि सभा को बामसेफ के प्रदेश प्रभारी गुरुचरण गहराई एवम् अजाक्स संघ जिला सचिव शिव प्रसाद रवि के द्वारा संबोधित किया गया।कैंडल मार्च में अजाक्स संघ के जयश्री रोहित साकेत कुमार रवि अमर विजय नरसिंह श्रीमती मुक्ति प्रभा नीलम लकड़ा विदुर राम राजेन्द्र प्रसाद मुक्ति भूषण कमल किशोर भीम सेंट अमित रवि श्याम बिहारी तथा सैकड़ो मूल निवासी उपस्थिति होकर विरोध दर्ज कराया वही मूल निवासीयो ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा |
अजाक्स संघ ने हाथरस कांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
