प्रांतीय वॉच

ग्राम विकास संस्थान ग्राम कोहला कसा (KSF) ने मनाई गांधी जयंती

Share this
तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : विकास खण्ड के ग्राम कोहलाकसा  में विकास संस्थान ग्राम कोहलाकसा के द्वारा  श्री राम मंदिर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का जन्मदिवस  श्रद्धापूर्वक मनाया गया l जिसमें संस्था प्रमुख श्री भुपेन्द्रकुमार यादव व ग्राम के प्रमुख श्री  चैतराम कुंजाम, किशोरी लाल साहू, पंचम निषाद,  तिजऊ  राम मरकाम, गंगा राम साहू व बृजभान साहू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया l इस मौके पर संस्था द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का प्रिय “भजन रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम” का गायन किया गया तत्पश्चात ग्राम विकास संस्थान द्वारा वृद्धजनों  का सम्मान श्रीफल देकर किया गया l इस अवसर पर श्री मनोज कुमार साहू जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी और  उनके  आदर्शों को विस्तार पूर्वक बताया | इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव खुजूलाल निषाद, कोषाध्यक्ष जीवनलाल साहू, सदस्यगण शिवम साहू, ओमकार कुंजाम, थम्मन लाल यादव, हकमसिंग साहू, श्यामदास साहू व सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित रहे |

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *