प्रांतीय वॉच

सेहत व शोहरत के लिए खेल जरूरी है : अमित सिंह देव

Share this
  • तिरकेला फुटबाल प्रतियोगिता में लालपुर बनी विजेता,
अक्कू रिजवी/ लखनपुर : जीवन में अच्छे स्वास्थ्य एवं शोहरत के नजरिए से खेल जरूरी है खेल से आपसी भाईचारा एवं  प्रेम बढ़ता है  खिलाड़ियों में  खेल भावना का होना बेहद जरूरी है  अनेक खेल विधाओं में ऐसे खेल हैं जिन्हें हमें जीवन में आत्मसात करके चलना चाहिए  खेल के जरिए अपने ब्लॉक मुख्यालय प्रांत एवं देश का नाम रोशन करने का जज्बा  दिल में होना चाहिए।  उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने  2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर ग्राम  पंचायत तिरकेला के ठेपा पारा मैं आयोजित नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता समापन के मौके पर प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा  वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे रणविजय सिंह देव पंचायत मंत्री प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभा को सामने लाने का अच्छा माध्यम है इस तरह के खेल प्रोग्राम बीच-बीच में होते रहना चाहिए ताकि शहरी खिलाड़ियों के मुकाबले हमारे ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी शोहरत की बुलंदी को छू सकें तथा अपने ग्राम ब्लाक का नाम रोशन कर सकें  ग्राम पंचायत तिरकेला के ठेपा पारा मैं 28 सितंबर से चल रहे नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता  का फाइनल   मुकाबला ग्राम लालपुर  एवं  ग्राम तिरकेला के  फुटबॉल टीम  के मध्य खेला गया जिसमें लालपुर के फुटबॉल टीम ने ग्राम तिरकेला के फुटबॉल टीम को  0-1 से  शिकस्त देते हुए  जीत दर्ज किया ।समापन सत्र में बा कायदे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य  अतिथि एवं विशिष्ट  अतिथियों  के कर कमलों से विजेता टीम को ₹20000 नगद एवं शील्ड तथा उपविजेता टीम को ₹12000 नगद एवं ट्रॉफी बतौर पुरस्कार में दिया गया साथ ही मैच में सहभागी दूसरे खिलाड़ियों को तथा आयोजन समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सांत्वना पुरस्कार भी  प्रदान किए गए इस दौरान सत्येंद्र राय आईटी सेल मकसूद हुसैन मुकेश सिंह जग रोपन यादव   सुजीत  गुप्ता ग्राम सरपंच तुलाराम पूर्व सरपंच नेवल राम आयोजन समिति के सदस्य गण ग्रामवासी काफी  संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम वासियों ने खेल के नजरिए से खेल मैदान बनाए जाने खिलाड़ियों को ड्रेस दिए जाने का मांग रखा जिस पर जनपद उपाध्यक्ष ने  खेल मैदान एवं दूसरे मांगो  को यथाशीघ्र  पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया साथ ही स्थानीय ग्रामीण बालिकाओं ने इस मौके पर  संदेश स्वागत गीत नृत्य का अच्छा प्रदर्शन किया तत्पश्चात आयोजन समिति प्रमुख के द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *