पटना: लंबे समय से चल रहे माथापच्ची के बाद आखिरकार आज महागठबंधन में सीटों का ऐलान हो जाएगा. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस बात की जानकारी दी है कि आज सीटों का ऐलान होगा. मिली जानकारी अनुसार शाम 4 बजे पीसी कर सीटों का ऐलान किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरेजडी 135, कांग्रेस 70, लेफ्ट की पार्टियां 30 और वीआईपी 10 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
महागठबंधन में आज सीटों का होगा ऐलान
