(रायपुर ब्यूरो) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में प्राचार्य प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाइन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रातः 9 बजे किया गया l सर्वप्रथम गाँधी जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया l तत्पश्चात क्रमशः प्रातः स्मरामि, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, रघुपति राघव राजा राम, जय बोलो सब धर्मों की का पाठ किया गया l व्यक्तिगत प्रार्थना के अंतर्गत कु आशना वासनिक 7 वी द्वारा बौद्ध धर्म, कु अशिता बेक 11वी द्वारा इसाई धर्म, कु काव्या बिसेन 8 वी द्वारा हिन्दू धर्म, आइशा खान 12 वी द्वारा इस्लाम धर्म, इश्किरत सिंह द्वारा सिक्ख धर्म का धार्मिक पाठ प्रस्तुत किया गया l व्यक्तिगत प्रार्थना के बाद 2 मिनट मौन प्रार्थना , फिर वी शैल ओवर कम ,हरदेश में तू हर वेश में तू तथा शान्ति पाठ प्रस्तुत किया गया l उमा भारती संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में आकांक्षा बारीक 9वी ने गाँधी जी के प्रिय भजन ” वैष्णव जन ते तेने कहिए” तथा कु अक्षदा मातुरकर ने वंदेमातरम गाकर सभा के वातावरण को पूरी तरह से संगीतमय बना दिया lइस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि इस समय पूरे विश्व में अराजकता का माहौल बना हुआ है l जिसे देखें वही हिंसा एवं उत्पात की बात करता है l तब हमें गाँधी जी द्वारा सुझाए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है l गाँधी जी के विचारों का अनुसरण करके ही हम मानव समाज एवं विश्व में शान्ति स्थापित कर सकते हैं l हेमंत बंजारे के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएँ ऑनलाइन जुड़े हुए थे l छात्रों में मानव मूल्यों एवं चारित्रिक गुणों के विकास के लिए विद्यालय द्वारा समय- समय पर ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

