जानिसार अख्तर/ लखनपुर : छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा संचालित जिला मुगेली मे रामगढ़ स्थित आनंद आश्रम वृद्धा आश्रम में एंव जिला कोरिया के बैकूठपुर धौराटिकरा मे संचालित वृद्धाश्रम मे अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को किया गया । यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने देते हुए बताया कि संस्था द्वारा दोनो जगहो पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।जहां पर वृद्धौ का सम्मान एंव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वृद्ध लोगो के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमो कि जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग कोरिया के उप संचालक श्री श्याम सुन्दर रैदास ने सभी वृद्धजनों का सम्मान शॉल, श्रीफल, वस्त्र से किया गया । एंव सभी वृद्ध लोगो को सोशल डिस्टेंस को पालन करने को कहा और मास्क का हमेशा उपयोग करने को कहा ईस अवसर दोनो जिला मे सभी वृद्धों को मास्क, सेनेटाइजर ,छडी का भी वितरण किया गया ।ईस अवसर पर अमित श्रीवास्तव,छवीलाल साहू ,कमल यादव, कल्पना चक्रवर्ती ,छोटू विरेन्द्र , तेज राम धुव चित्रलेखा साहू, ओमप्रकाश,नंदकिशोर कविता सिंह, सुमनलता राजवाड़े,शनि राम साहू सहित सभी स्टाफ मौदुद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर छत्तीसगढ़ समरी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने वृद्धों का शाल श्रीफल देकर किया सम्मान
