तापस सन्याल / भिलाई : लॉकडाउन में चोरी की घटनाएं बढ़ी थी जिसमें मोबाइल दुकान से बहुत सारे मोबाइल चोरी किए गए थे लॉकडाउन के दौरान मोबाइल दुकानों में ोरी करने वाले आरोपी कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े। दो आरोपी गिरफ्तार, कई थानों में की गई है चोरी। आरोपी के कब्जे से 27 नग मोबाइल, ऐसेसिरिज एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन किया गया जप्त।
कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर
