प्रांतीय वॉच

किसान चौपाल की बैठक : केंद्र सरकार द्वारा पास किया गया कृषि बिल किसानों के हित में है :  विजय बघेल 

Share this

तापस सन्याल/ दुर्ग : सांसद विजय बघेल जी ने भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला की बैठक में किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी व्दारा पारित कृषि विधीयक को किसानो के लाभ वह हित में होने की बात कहते हुए बताया कि 2014 से यह विषय सरकार में विचाराधीन था, कृषि विधीयक के तीनों कानुन किसानों व कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला है।श्री बघेल ने कहा किसानों को कांग्रेस नेता भ्रमित करने में लगे हैं, सरकार मण्डी में खरिदी चालू रखेगी, केन्द्र सरकार ने 24 फसलों की MSP तय कर दिया है। किसान चाहे मण्डी या बाहर कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है।नये कानून में फसल का भण्डारण भी कर सकता है। अभी भण्डारण किसान, व्यापारी नहीं कर सकते थे।देश में किस भी जगह किसी को भी फसल बेच सकते हैं। श्री बघेल ने कृषि विधीयक को पुरी तरह किसान को बंधनों से मुक्त करने वाला लाभ व हितों में बताया। बैठक में सांसद श्री विजय बघेल ने प्रदेश भाजपा मंत्री बनने पर श्रीमती उषा टावरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक को रत्नेश चन्द्राकर,उषा टावरी ने भी संबोधित किया। बैठक में श्री जागेश्वर साहू,श्री शंकर लाल देवांगन, श्री रत्नेश चन्द्राकर, श्री रविशंकर सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह चंदेल, श्री ललित चन्द्राकर, श्री नटवर ताम्रकार,श्री रितेश टांक,विनायक ताम्रकार,कान्ती लाल जैन,रजा खोखर,प्रेम नायक, संतोष सोनी,अविन्दर खूराना, दिनेश देवांगन, मण्डल अध्यक्ष गण- दिपक चौपड़ा,नविन जैन,गिरेश साहू ,फत्ते वर्मा,भीष्म मढरिया,रिजू ताम्रकार,संतोष सिन्हा,दिलीप गुप्ता,निर्मेश मिश्रा,अरूण सिंह, मनमोहन शर्मा, काशीनाथ शर्मा,मनिष साहू , मनोज शर्मा,रितेश शर्मा,अमर भोई, मनोज सोनी,राजा ठाकुर, हिमांशु झा, आशीष शर्मा ,अश्वनी चंदेल,विपीन चावड़ा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *