दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : जवाहर बाल मंच बच्चों के अंदर नैतिक चारित्रिक सामाजिक गुणों के विकास के लिए लगातार संकल्प बद्ध है इसी कड़ी में जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ जवाहर बाल मंच के चेयरमैन सुश्री कुलीशा मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी के के शास्त्री व युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचांद पाढीग्रही जी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर गांधी सप्ताह मनाते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें 2 अक्टूबर को 10 से 17 वर्ष के बच्चों को गांधी जी तैलचित्र (फोटो) वितरित कर गांधी जी का जीवन परिचय उनके आदर्शों व देश के प्रति उनकी श्रद्धा हमेशा सत्य के मार्ग मार्ग का चयन करते हुए अहिंसा को धारण करने जैसी बातों से उनको रूबरू कराना ताकि इस देश के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए व्यक्तित्व निर्माण हो सके इसी कड़ी में जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक अभिषेक स्वर्णकार द्वारा अपने क्षेत्र के बच्चों को गांधी प्रतिमा भेंट उन्हें गांधी जी के आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया गया। व जवाहर बाल मंच छत्तीसगढ़ द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं विविध कार्यक्रमों मैं अपनी हिस्सेदारी निभाने का आग्रह किया।
जवाहर बाल मंच ने वितरित की गांधी जी की छाया चित्र
