भरत मिश्रा/ चिरमिरी। नगर की सामाजिक संस्था हम एवं बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी संघ चिरमिरी के द्वारा हल्दीबाड़ी यातायात चौक में हाथरस की घटना से क्षुब्द होकर हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को अपनी श्रद्धांजलि दी व पीड़िता के लिए न्याय की मांग की । इस दौरान चिरमिरी के आम नागरिक एवं बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य व महिलाओ ने कैंडल जलाकर हाथरस में 19 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में अपना आक्रोश प्रकट किया व उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये की निंदा की । साथ ही उस बच्ची के अनाचार के सभी दोषियों को जल्द से जल्द एवं सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। इस श्रद्धांजलि सभा मे हम सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस श्रद्धांजलि सभा के पहले सबने एक मौन जुलूस निकाला । उसके बाद मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी । अंत मे 1 मिनेट का मौन धारण कर बलरामपुर एवम हाथरस की घटना की निंदा की।
हाथरस बर्बरता की शिकार युवती को हम सेवा संस्था एवं सफाई कर्मचारी संघ ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
