देश दुनिया वॉच

हाथरस मामला : अधिकारियों पर कार्रवाई की गई, पीडि़ता को जरूर न्याय मिलेगा- स्मृति ईरानी

Share this

नई दिल्ली। सृमति ईरानी ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई की भी गई है. मोदी सरकार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस में पीडि़ता को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्ढ्ढञ्ज जांच के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. परिवार का आरोप है कि हम पर प्रेशर बनाया गया. हमें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. घर में सब्जी और दूध भी नहीं लाने दी. छोटे-छोटे बच्चे दूध मांगते रहे. हमें अस्थियां तक लेने जाने नहीं दिया गया. यूपी के मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी हाथरस आ रहे हैं. साथ ही डीजीपी हितेश चंद्र भी हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं. माना जा रहा है कि दोनों पीडि़त परिवार से मुलाकात करने आ रहे हैं. पीडि़ता के भाई ने बताया कि हम पर प्रेशर बनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन कह रहा है लड़की के साथ कुछ नहीं हुआ, अगर ऐसा है तो हमारी बहन की मौत कैसे हुई और उसकी बॉडी हमें क्यों नहीं दी गई. परिवार का कहना है कि हम अस्थियां चुनने इसलिए नहीं जा रहे कि हमें क्या पता कि हमारी बेटी का शव था या किसी और का, हमें चेहरा तो दिखाया नहीं गया. पीडि़त परिवार ने बताया कि ष्ठरू ने उनसे कहा कि तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपये आ गए हैं अब चुप हो जाओ. अगर तुम्हारी बेटी कोरोना से मरती तो मुआवजा नहीं मिलता. परिवार ने खुलासा करते हुए बताया कि कल घर में कोई स्ढ्ढञ्ज की टीम नहीं आई. सिर्फ पुलिस घर पर आई थी. हमें किसी ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया. प्रशासन ने एसआईटी के नाम पर एबीपी न्यूज को परिवार से मिलने से रोका था. पीडि़ता के परिवार ने मांग की है कि जैसे हमारी बेटी जली वैसे ही चारों दरिंदों को जलाया जाए. हमें पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. परिवार ने ये भी कहा कि आप बॉडी नहीं देख पाओगे. डीएम ने परिवार से कहा कि पोस्टमार्टम हुई बॉडी को देख लोगे तो खाना नहीं खा पाओगे.पीडि़त परिवार ने यूपी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीडि़ता की बहन ने खुलासा किया है कि पुलिसवाले हमारे घर पर भी बैठते हैं औ आरोपियों के घर पर भी बैठते है. ऐसे में हमें यूपी पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. पीडि़ता के परिवार ने कहा कि पुलिस ने किसके कहने पर हमारी बेटी को जलाया है. उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया को इजाजत देना प्रशासन की एक चाल है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *