प्रांतीय वॉच

बालिका के इलाज के लिए आबकारी निरीक्षक ने आर्थिक सहयोग कर पेश की मिसाल 

Share this
  • आबकारी निरीक्षक ने अपने सोशल मीडिया पर बालिका के पिता के खाता नंबर जारी कर सहयोग करने  अपील की

जानिसार अख्तर/ लखनपुर : क्षेत्र के ग्राम बेलदगी में अवैध शराब की धरपकड़ करने   आये आबकारी निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने बसोड़ परिवार की एक 12 वर्षीय बच्ची के गंभीर इलाज के लिए 50 हजार रुपये नगद सहायता राशि देकर मानवता की नई मिसाल प्रस्तुत की है। दरअसल अंबिकापुर की आबकारी टीम के साथ  निरीक्षक रंजीत गुप्ता छापा मारने लखनपुर इलाके में आये हुए थे जहां उन्होंने रास्ते में अपने एक सिपाही को औरतों के बीच घिरे देखकर वाहन रोका और जब पास गए तो पता चला कि 12 साल की कंचन नामक बालिका वहां बैठी थी जिसके सर पर पूरा बैंडेज लगा हुआ था। वहां बैठी महिलाओं ने बताया कि बसोड़ परिवार की एक गरीब किसान की बेटी धान के थ्रेसर में काम करते वक्त उसके सिर का पिछला हिस्सा बाल साहित फस गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए रायपुर ले गए जहां दो ऑपरेशन के बाद उसे बचा तो लिया गया मगर निजी अस्पताल के महंगे इलाज में उन्होंने अब तक 8 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं इस इलाज में पीड़ित परिवार का जमीन जायदाद बिक चुका है रमेश बसोर की इस 12 वर्षीय बालिका के मदद के लिए  निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने 50 हजार रुपए की मदद की साथ ही उन्होंने घायल बालिका के पिता का बैंक अकाउंट अपने सोशल मीडिया पर जारी कर लोगों से अपील की है कि इस गरीब परिवार की मदद कर करें ताकि बच्ची का इलाज आगे और बेहतर हो सके। कहीं ना कहीं इस बच्ची की मदद कर लोग मानवता की नई मिसाल प्रस्तुत कर सकते हैं।

बच्ची के पिता रमेश शिकारी

इस संबंध में बच्ची के पिता रमेश शिकारी से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री तथा आबकारी विभाग के अधिकारी के द्वारा मदद की गई थी जिससे बच्ची का उपचार हो सका है। और अपनी बच्ची के आगे उपचार के लिए उन्हें और पैसे की जरूरत है जिसे देखते हुए रमेश शिकारी ने शासन प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगों से मदद करने की अपील की है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *